Advertisement

Main Ad

Online Jobs In 2020 In Hindi | ऑनलाइन काम कर कमाएं २० हज़ार महीना

क्या आप भी  ऑनलाइन काम करके घर बैठे बैठे पैसा कामना चाहते हैं ?
यहां पर आपको कुछ ऐसे कामो के बारे में बताया जा रहा है जिसे करके आप घर बैठ कर ही पैसा कमा सकते हैं। 

                                            


क्या आप भी 'ऑनलाइन काम करके पैसा कामना' चाहते हैं तो आप के लिए आज ऐसे बहुत सारे माध्यम मौजूद हैं जिनकी सहायता से आप ऑनलाइन काम करके पैसा कमा सकते हैं. और ये काम ज़्यादा मुश्किल भी नहीं है। 

ऑनलाइन काम करने के अपने  फायदे है जैसे की-

१. आप अपने घर पर ही काम कर सकेंगे, आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं होगी।

२. आप अपने समय के अनुसार ही कार्य कर सकते हैं। 

३. आप कही भी यात्रा कर सकते हैं , तथा यात्रा के दौरान भी कार्य कर सकते है। 

४. एवं सबसे महत्वपूर्ण की आप खुद स्वयं के बॉस होते हैं। तथा अपनी मन मर्ज़ी काम सकते हैं। 

बस आपको कुछ दिनों के लिए अपना पूरा ध्यान एवं मन अपने काम पर लगाना होगा, कुछ दिनों के बाद आप बिना कोई पैसा इन्वेस्ट किये ऑनलाइन पैसा कमा सकेंगे। 

आप इन कामो को पार्ट टाइम जॉब की तरह भी कर सकते हैं।  'यदि आप स्टूडेंट है या कोई अन्य व्यवसाय करते हैं या फिर आप गृहणी हैं' तो आप इन कामो को पार्ट टाइम भी कर सकते हैं। 

में यहाँ केवल उन ही कुछ ऑनलाइन कामो को बताऊंगा जिनसे मेने खुद पैसे कमाए हैं या कमा रहा हूँ  या फिर जिन कामो को करने के बारे में विचार कर रहा हूँ। 


१. Blogging    

                 

यदि आप किसी विषय को अच्छी तरह अपने शब्दों में लोगो को समझा सकते हो या नयी नयी बाते किसी भी विषय के बारे में बता सकते हो तो ब्लॉग्गिंग आपके लिए एक बहुत अच्छा विकल्प है। 

ब्लॉगिंग के ज़रिये आप अपनी दिलचस्पी के अनुसार किसी भी विषय पर ब्लॉग लिख कर लोगो तक पोहचा सकते हो। 

उसमे कोई भी टॉपिक चुन सकते हो जैसे कुकिंग, मनोरंजन, समाचार, तकनीकी, स्वास्थ्य  या किसी भी ऐसे विषय को चुन सकते हैं जिसमे आपकी रूचि हो।

उन विषयो पर आर्टिकल लिखना शुरू करें , एवं Blogger.com पर जाकर अपना एक ब्लॉग बनाएं एवं उस पर आर्टिकल पोस्ट करना शुरू करदें। 

जब आपके ब्लॉग पर लोग आने लगेंगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बड़ जायेगा तो अपने ब्लॉग को मॉनेटाईज़ करके पैसा कमा सकते हैं।  

इस पूरी क्रिया में कुछ टाइम तो ज़रूर लगेगा लेकिन कुछ हफ्तों मेहनत के बाद ही आप इससे पैसे कमाने लगेंगे। 


ब्लॉग लिख कर कितनी राशि कमाई जा सकती है-


दोस्तों जब एक बार आप ब्लॉग लिखना शुरू कर देते हो तो प्रतिदिन कम से कम एक आर्टिकल पोस्ट ज़रूर करें। फिर जब आपका ब्लॉग मोनेटाइज हो जायेगा तब आप एक अच्छी राशि ब्लॉग लिख कर कमा रहे होंगे।

ब्लॉग लिख कर कुछ लोग ४ लाख तक की या इससे ज़यादा की प्रति माह कमाई कर रहे हैं। 

किन्तु आपको इतनी कमाई के लिए समय और मेहनत दोनों को लगाना पड़ेगा। 

शुरुआत में आप १०-२० हज़ार तक की राशि कमाने लग जाते हैं। जो की शुरुआत करने के द्रष्टिकोण से एक अच्छी राशि है। 



२. Freelancing

                    

दोस्तों यदि आप प्रोग्रामिंग जानते हो डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान रखते हो या वीडियो एडिटिंग करना  जानते हो तो आप फ्रीलांसर की जॉब कर सकते हो। 

इनके अलावा भी यदि आप किसी और कार्य में कुशल हैं तो भी आप फ्रीलांसिंग वेब पर जाकर चेक कर सकते है।
 
यदि आप ऐसे किसी भी कार्य में कुशल नहीं है तब आप यूट्यूब जैसे माध्यम से डिजिटल मार्केटिंग कोर्स को सीख सकते हैं एवं कुछ लोग ऑनलाइन कोर्स भी बेचते हैं  जिसमे वे डिजिटल मार्केटिंग सिखाते हैं। 

मेरे विचार में आप यूट्यूब से ही डिजिटल मार्केटिंग सीख कर फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनायें।  एवं वहाँ से थोड़ा थोड़ा करके कमाना करना शुरू करें। 
 
ये भी एक अच्छा विकल्प है जहाँ से आप पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं। 

कमाने के साथ साथ यहाँ पर आपका अनुभव भी तेजी से बढ़ता है एवं आपको सीखने को बहुत कुछ मिलता है। 



३. Stock Market Trading

                          


दोस्तों स्टॉक मार्किट ट्रेडिंग भी ऑनलाइन काम करने के लिए एक अच्छा विकल्प है किन्तु इसके लिए आपके पास स्टॉक मार्किट के चार्ट्स का उचित ज्ञान होना भी आवश्यक है। 

इसको सीखने के लिए भी यूट्यूब पर बहुत सी ऐसी वीडियोस हैं जहाँ से स्टॉक मार्किट को सीख कर आप काम करना शुरू कर सकते हैं। 

इसकी शुरुआत आप 5-10 हज़ार रुपयों से भी कर सकते हैं और प्रतिदिन 2-3 हज़ार रुपयों तक कमा सकते हैं। 

इस काम को भी धीरे धीरे सीखते हुए करें एवं अपनी कमाई को बढ़ाते रहे। 

दोस्तों मेने सबसे पहले ऑनलाइन काम करने की शुरुआत स्टॉक मार्किट ट्रेडिंग से ही की थी। 
फिर उसके बाद ही अन्य ऑनलाइन कामो को चुना। 

स्टॉक मार्किट में काम करना भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। 


४. Affiliate Marketing

                          
      

दोस्तों यह काम बिलकुल एक रिटेल शॉप चलाने जैसा है।

 इस काम को करने के लिए ऑनलाइन सामान बेचने वाले स्टोर जैसे ऐमाज़ॉन, फ्लिपकार्ट अदि वेबसाइट से अपनी मनपसंद के सामान को अपनी वेबसाइट पर बेचना या वेबसाइट ना हो तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, व्हाट्सप्प, ट्विटर, इंस्टाग्राम, आदि पर सामान बेचना एवं कमीशन कमाना होता है। 

इस काम में जितने लोग आपके लिंक से सामान खरीदेंगे उतना ही ज़्यादा कमीशन आप कमा पाएंगे। 

ये भी बिना कोई पैसा इन्वेस्ट किये आप काम शुरू कर सकते हैं। 

इस काम में आप पूरी तरह कंपनी के साथ जुड़े होते हैं। 



दोस्तों ऊपर लिखे कामो द्वारा आप आसानी से ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। 
इसमें थोड़ा समय आपको अपने चुने हुए काम को देना होगा और निरंतर अपने काम को करते रहना होगा और फिर आप एक अच्छी राशि अपने घर बैठे बैठे ही कमा सकेंगे। 


                                                                                   

English Translation-



Do you also want to work online and earn money sitting at home?
Here you are being told about some such works from which you can earn money sitting at home.

                                         
  


                                            

Do you also want to 'earn money by working online', then there are many such platforms for you today, with the help of which you can earn money by working online. And this work is not too difficult.

There are many advantages of working online like-

1. You will be working at your home, you will not need to go anywhere.

2. You can work according to your time.

3. You can travel anywhere, and can also work during the journey.

4. And most important, you are your own boss. And you can do whatever you want.

Just for a few days you will have to focus your attention and mind on your work, after few days you will earn online payment without investing any money.

You can also do these jobs like a part time job. 'If you are a student or do some other business or you are a housewife' then you can also do these works part time.

Here, I will tell only those few online works that I have earned or am earning myself or am considering to do.

1. Blogging

                           

                 

If you can explain a topic well to people in your own words or you can tell about any new topic, then blogging is a very good option for you.

Through blogging, you can write a blog on any topic according to your interest and reach people.

You can choose any topic in it, such as cooking, entertainment, news, technology, health or any other subject that interests you.

Start writing articles on those topics, and go to Blogger.com and create your own blog and start posting articles on it.

When people start coming to your blog and traffic will increase on your blog, then you can monetize your blog and earn money.

This whole process will definitely take some time, but only after a few weeks of hard work, you will start earning money from it.


How much money can be earned by writing a blog

Friends, once you start writing a blog, make sure to post at least one article daily. Then when your blog is monetized, then you will be earning a good amount by writing a blog.

Some people are earning up to 6 lakhs or more per month by writing a blog.

But you have to put both time and effort to earn so much.

In the beginning, you start earning up to 10-20 thousand. Which is a good amount to start with.


2. Freelancing

                         

               
Friends, if you know programming, have knowledge of digital marketing or know how to do video editing, then you can do freelancer job.

Apart from these, if you are skilled in any other work, then you can check on the freelancing web.   

If you are not skilled in any such task then you can learn digital marketing course through YouTube and some people also sell online courses in which they teach digital marketing.

In my opinion, you should learn digital marketing from YouTube and create your profile on freelancing website. And start making little by little from there.
 
This is also a good option from where you can start earning money.

Along with earning, your experience here also increases rapidly and you get a lot to learn.



3. Stock Market Trading

                                     
  
                          

Friends, stock market trading is also a good option to work online, but for this you must also have a proper knowledge of stock market charts.

To learn this, there are many videos on YouTube from where you can start working by learning the stock market.

You can also start it with 5-10 thousand rupees and earn up to 2-3 thousand rupees per day.

Keep learning this work slowly and keep increasing your earnings.

Friends, I first started working online with stock market trading.
Then only other online works were chosen.

Working in a stock market is also a good option for you.



4. Affiliate Marketing
   
                         

                          
      

Friends, this work is just like running a retail shop.

 In order to do this work, you can sell your favorite goods from online stores such as Amazon, Flipkart etc. on your website or if there is no website, then sell goods on your social media account like Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram, etc. and Commission is earned.

In this work, the more people who buy goods from your link, the more commission you will earn.

You can start this work without investing any money.

In this work you are fully associated with the company.




Friends, you can easily start making money online with the above works.
In this, you will have to give some time to your chosen work and keep doing your work continuously and then you will be able to earn a good amount sitting at your house.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ